Himachal Pradesh: Sanya Dhingra को American Company में मिला 42 lakh Package का Job | वनइंडिया हिंदी

2020-08-23 7

Himachal Pradesh: Sanya Dhingra gets job in American Company adobe with 42.5 lakh package. Sanya Dhingra who completed her BTech in Computer Science from the NIT Hamirpur has got placement in the reputed American company Adobe at a salary package of Rs 42.5 lakh per annum the highest package for the 2020 batch students.

सान्या ढींगरा ने 22 साल की उम्र में ही बड़ी कामयाबी हासिल की है। सान्या की इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं, जिले के लोग भी खुश है। दरअसल, सान्या ढींगरा को अमेरिकी कंपनी एडोब ने नौकरी दी है, वो भी साढ़े 42 लाख के सालाना पैकेज पर। बता दें कि कोरोना के कारण 17 अगस्त को सान्या की ऑनलाइन जॉइनिंग हो गई है। अब वो स्थिति समान्य होने तक नोएडा स्थित ऑफिस में काम करेंगी।